Bihat Biram Sitapur District UP

Different intercropping systems being practiced by five RASSA Kisan in an adopted village –  BIHAT BIRAM, Sitapur District, UP

रासा किसान सहयोग कार्यक्रम का  आयोजन 

रायॅल विज्ञान सेवित सामाजिक सांस्कृतिक उन्नयन संस्था के तत्वावधान में श्री ज्योत्स्नेन्द्र सिंह, निदेशक उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहाॅपुर की अध्यक्षता में *रासा किसान सहयोग कार्यक्रम* किसान गोष्ठी के रूप में ग्राम बीहट बीरम में दिनांक 23.09.2018 को आयोजित किया गया। गोष्ठी में सर्वप्रथम डॉ विनोद कुमार सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ (पादप रक्षा) ने विभिन्न फसलों के कीट व रोगों का समन्वित विधियों द्वारा प्रबंधन करने के विषय में, डॉ अनिल कुमार सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने गन्ना की उन्नत खेती के विषय में, डॉ  आर के सिंह ने पशुपालन, डॉ दुष्यन्त कुमार जिला गन्ना अधिकारी सीतापुर ने विभागीय योजनाओं, सट्टा प्रदर्शन, घोषणा पत्र, कृषि विविधीकरण के विषय में, डॉ सुरेश कुमार ने कृषि योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की। अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ ज्योत्स्नेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश में गन्ना शोध परिषद द्वारा किये जा रहे अनुसंधान व प्रसार कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर भारी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन के अवसर कार्यक्रम के आयोजक डॉ अमित सिंह ने कार्यक्रम में आये समस्त आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। किसानों के समूह बनाकर उन्नत कृषि तकनीक पर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा।